स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान मजदूर समागम कार्यक्रम पटना के बापू सभागार में 25 फरवरी को निर्धारित है। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में भारत के गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करेगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने और नालंदा जिले में लोगों को इस कार्यक्रम मैं निमंत्रण देने के लिए राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर खुद नालंदा जिला पहुंचे। जहां उन्होंने बिहारशरीफ सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता भी किया।
इस दौरान राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि समाधान यात्रा बस एक दिखावा बनकर रह गया है क्योंकि प्रशासन पहले से ही तय कर लेती है कितने लोगों से सीएम मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे। बस इतना पर ही मुख्यमंत्री का समाधान यात्रा खत्म हो जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान भयभीत भी दिख रहे हैं। अगर मुख्यमंत्री को समाधान यात्रा करना ही है तो सीएम नीतीश कुमार जनता के बीच जाकर खुला संवाद करें। सभी लोगों के समस्या की जानकारी के बारे में पता चलेगा और उसका समाधान निकलेगा लेकिन यहां तो पूर्व से ही भीड़, लोगों से मिलने जुलने वाले लोग और समाधान भी निर्धारित है। ऐसे में भला कैसे बिहार का समाधान निकलेगा यह तो सोचने वाली बात है।