स्वास्थ्य केंद्र की बद से बदतर स्थिति, सभी बीमारियों के लिए दिए जाते एक ही दवा-विटामिन बी कंपलेक्स, लोग हो रहे परेशान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। एक तरफ जहां सरकार की तरफ से स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए अरबों रुपए खर्च किए जाते हैं, कई योजनाएं बनाए जाते हैं, कई छोटे-छोटे गांव में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवनों को तैयार किया जाता है। हर गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाते हैं। जिससे गांव के लोग प्राथमिक उपचार करा सके और स्वस्थ रह सकें।

वहीं दूसरी ओर जगदीशपुर के सलेमपुर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का रबैया काफी उदासीन है। यहां डॉक्टर साहब तो छोड़िए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नर्स भी घड़ी देखकर 2 घंटे के लिए आती हैं और अगर आपको किसी भी तरह की बीमारी हुई है। तो वहां सभी को एक ही दवा मिलती है वह है विटामिन बी कंपलेक्स। विटामिन बी कंपलेक्स। यहां के लिए रामबाण दवा है। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी रोगों के लिए नर्स के द्वारा एक ही दवा दी जाती है।

बता दें कि जगदीशपुर सलेमपुर का यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 15 हज़ार आवादियों से घिरा हुआ है। तकरीबन 10 मोहल्ले इससे सटे हैं, जो यहां प्राथमिक इलाज कराने आते हैं, लेकिन सरकार का उदासीन रवैया यहां सीधे तौर पर देखने को मिलता है। न तो समय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलता है ना है यहां की स्थिति सही है। जगदीशपुर के सलेमपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति पूर्णरूपेण लचर व्यवस्था होने के चलते अच्छे डॉक्टरों और अच्छी सुविधाओं के बाट जोह रहा है। सरकार को इस पर जरूर पहल करनी चाहिए।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article