स्वास्थ्य मंत्री के आवास परिसर में घुस गईं कई ANM, नौकरी में नियमित करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

PR Desk
By PR Desk

सन्नी कुमार

पटना। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के लिए हाल के कुछ महीनों में कुछ भी मंगल होता नजर नहीं आ रहा है। जहां प्रदेश में कोरोना को लेकर वह विपक्ष के निशाने पर हैं। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मी भी उनकी परेशानी को कम नहीं होने दे रहे हैं। रविवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। जब स्वास्थ्य मंत्री के पटना आवास में दर्जनों की संख्या में एएनएम घुस गई और धरने पर बैठ गई। इस दौरान प्रदर्शन कर रही एएनएम ने जमकर नारेबाजी भी की।

प्रर्दशन कर रही एएनएम ने बताया कि प्रदेश में कई सालों से RNAM के पद पर बहाली नहीं हुई है और जो लोग काम कर रहे हैं, वह अनुबंध पर हैं, जिनके नियमतिकरण की मांग लंबें समय से की जा रही है और राज्य सरकार सिर्फ आश्वासन देती रही है। विरोध कर रहीं एएनएम का कहना था कि इस महामारी में हमने दिन रात लोगों की सेवा की है, जिसका फल यह मिल रहा है।

बता दें कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री ने राज्य में 4000 नर्सों के नियुक्ति की घोषणा की थी। जिन पर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है।

Share This Article