स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का नमूना, एक ही सिरिंज से लगा दी 40 बच्चों को इंजेक्शन, जानिए पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का नमूना देखने को मिल रहा है। जहां एक ही सिरिंज से चालीस बच्चों को वैक्सीन लगाया गया है। मामला एमपी के सागर से जुड़ा है। जहां बुधवार को जैन पब्लिक स्कूल में बच्चों का टीकाकरण करने के लिए नर्सिंग के छात्र को अकेले भेज दिया।

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने उसने एक ही पेरेंट्स ने हंगामा किया तो छात्र बोला- अफसरों ने एक ही सिरिंज देकर कहा था कि इसी से सभी बच्चों को वैक्सीन लगाना है। जैन पब्लिक स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपने कर्मचारियों की जगह नर्सिंग छात्र की ड्यूटी लगाई थी। नर्सिंग थर्ड ईयर के स्टूडेंट जितेंद्र ने वैक्सीन लगाना शुरू किया।

उसने एक के बाद एक 40 बच्चों को एक ही सुई से वैक्सीन लगा दी। स्वास्थ्य विभाग ने जितेंद्र अहिरवार के खिलाफ FIR दर्ज कराई है और जिला टीकाकरण अधिकारी एसआर रोशन के खिलाफ विभागीय जांच के लिए प्रशासन को पत्र लिखा है। CMHO डॉ. डीके गोस्वामी का कहना है कि तीन टीमों को बच्चों के घर भेजकर ब्लड सैंपल मंगाए जा रहे हैं, जिनकी जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब से जांच कराई जाएगी।

Share This Article