स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही से आधा दर्जन नवजातों पर जान की आफत, एक-एक कर कई शिषु होने लगे बेहोश..मचा हड़कंप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के कल्याणपुर पीएचसी अस्पताल में टीका लगाने के बाद 6 नवजात की तबीयत बिगड़ गई। सभी बच्चे का जन्म रात को हुआ था और सुबह 7 बजे बच्चे टीका दिया गया था। जिसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। वहीं इस मामले में मोतिहारी सिविल सर्जन का कहना है कि कल्याणपुर पीएचसी में बच्चे को BCG का टीका दिया गया था।

जिसके बाद रेडियस व रैशेज हो गया था। जिसके बाद मोतिहारी सदर अस्पताल में तीन बच्चे की भर्ती किया गया था। जिसमें दो बच्चे का रैशेज ठीक हो चुका है और एक का ठीक हो रहा। सभी बच्चे को ऑबजर्वेशन में रखा गया है। वहीं परिजनों का कहना था कि रात में बच्चे एकदम स्वास्थ्य पैदा हुए थे और सुबह में BCG का टीका लगने के कुछ ही देर बाद बच्चे बेहोश होने लगे। हमलोगों को लगा बच्चा सो रहा है और हम अपने बच्चे को लेकर घर पहुंच गए।

तभी नर्स ने फोन कर के बताया कि आप अपने बच्चे को लेकर मोतिहारी सदर अस्पताल इलाज के लिए चले जाएं। बच्चे को इंफेक्शन हो गया है। वहीं परिजनों ने बताया कि तीन बच्चे मोतिहारी आए हैं और अन्य तीन बच्चे का इलाज कहीं दूसरी जगह हो रहा है। अब यहाँ सबसे बड़ा सवाल उठता है कि इतनी बड़ी लापरवाही आखिर कैसे हुई।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article