सोमवार को को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 34 पॉइंट सूचक के अनुसार समीक्षात्मक बैठक की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अस्पतालों के मुख्य प्रवेश द्वार पर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित बोर्ड/दिवाल लेखन हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला अंतर्गत सभी अस्पतालों यथा सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए दवा, जांच इत्यादि की व्यवस्था सुचारू रखने हेतु सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अस्पतालों में साफ-सफाई की व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया। बैठक में 34 पॉइंट सूचक के अनुसार समीक्षा के क्रम में दुर्गावती, भभुआ भगवानपुर, कुदरा, रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं रेफरल अस्पताल अधौरा की स्थिति खराब पाई गई। जिसके लिए संबंधित बीएचएम व बीसीएम के मानदेय से 50 प्रतिशत कटौती करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी को 34 पॉइंट इंडिकेटर के अनुसार सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में सिविल सर्जन, डीपीएम हेल्थ, सभी एमओआइसी, सभी बीएचएम, सभी बीसीएम, सभी अकाउंटेंट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।