हजारीबाग में कुछ इस तरह लोगों ने किया विरोध, बीच सड़क पर ग्रामीण चलाने लगे हल, किया धान रोपनी

Patna Desk

हजारीबाग में जर्जर सड़क होने पर लोगों का गुस्सा फूटा। मामला इचाक प्रखंड के देवकुली पंचायत का है। यहां लुंदरू गांव के ग्रामीणों ने आज जमकर बवाल काटा है। ग्रामीणों ने सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक अमित यादव और मुखिया पर नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने जर्जर सड़क होने के विरोध में सड़क पर ही हल चलाया और धान की बुवाई करने का संकल्प लिया है।
ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो वे लोग उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे। गांव के मुखिया ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में सांसद और विधायक से बात किये है, पर नतीजा सिफर रहा। ग्रामीणों ने बताया की डेढ़ किलोमिटर तक सड़क पूरी तरह से जर्जर है। हल्की बारिश में ही सड़क किचड़-किचड़ हो जाता है। इस कारण से यहां अक्सर दुर्घटना होते रहती है, पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। सड़क जर्जर होने से मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। तबीयत खराब होने पर मरीज को गांव से बाहर ले जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

Share This Article