हजारीबाग में दर्दनाक सड़क हादसा, बेटा-बेटी और पिता की गई जान

Sanjeev Shrivastava

REPORTED BY ANSHU PRIYA

हजारीबाग में दर्दनाक हादसा हुआ है एक सड़क दुर्घटना में पिता, पुत्र और पुत्री की मौत हो गई है. इस दुर्घटना के बाद मौके पर स्‍थानीय लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई है. जिसके बाद वह सड़क जाम हो गया.

जानकारी के मुताबिक जिले के कटकमसांडी के पेलावल ओपी क्षेत्र के छड़वा डैम के समीप एक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में लिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. बाइक सवार तीनों एक ही परिवार के है. ये पिता-पुत्र और पुत्री थे. तीनों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.


वही इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंचकर तीनों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए अस्‍पताल भेज दिया और मामले की छानबीन की जा रही है।

Share This Article