हजार रुपए में प्रेमी जोड़े ने पाई प्यार की मंजिल, कोर्ट में रचायी शादी, प्रेमिका के मांग में भरा सिंदूर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया में 1000 के स्टांप पेपर की बदौलत प्रेमी युगल ने एक दूसरे से सोमवार को शादी कर ली। तमाम चीजों की बगैर परवाह किए हैं प्रेमी युगल ने एक वकील के कक्ष में एक दूसरे के गले में ना केवल वरमाला डालें बल्कि दूल्हे राजा ने अपनी दुल्हनिया की मांग भी भरे। वरमाला और मांग भरने की रस्म की मौके पर वीडियो भी बनाया गया।

यही नहीं फोटो सेशन का दौर भी चला। बीते 6 वर्षों से चल रहे प्रेम को पा लेने की खुशी उनके चेहरे से गजब की झलक रही थी। दरअसल मानपुर के सोनार टोली के रहने वाले शशी कुमार के मुताबिक 6 वर्ष पूर्व मोहल्ले के ही लड़की नेहा कुमारी से उसकी आंखें लड़ी थी, गली में आते जाते एक दिन एक दूसरे को 16 साल की उम्र में दिल दे बैठे लेकिन धीरे-धीरे यह बात मोहल्ले से निकलकर दूर तक चल पड़ी, लेकिन यह बात नेहा के परिजनों को मंजूर नहीं हुई।

बहुत दिनों तक नेहा के परिजनों के मान जाने का इंतेजार किया गया, लेकिन वे नहीं माने, थक हार कर दोनों ने निर्णय लिया कि अब किसी तरह से जल्दी में शादी कर लेनी हैं। कुछ लोगों से राय मशवरा लिया और तय किया कि ₹1000 के स्टांप पेपर के सहारे ही फिलहाल शादी के बंधन में बंध जाते हैं। नेहा भी इस बात पर राजी हो गई और फिर स्टांप पेपर खरीद ले आए और एक वकील के समक्ष शादी कर ली। शशि ने मुताबिक लड़की हमारे घर के एक सदस्य के घर पर है और हम फिलहाल कहीं और पर हैं।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article