हत्या के प्रयास मामले में फरार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने ढोल बजाकर चिपकाया इस्तेहार , 15 दिनों में सरेंडर करने का निर्देश

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- दरअसल मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने कांड संख्या 108/24 में फरार चल रहे आरोपियों के घर ढोल बजाकर इस्तेहार चिपकाने पहुंची।वही इस मामले की जांच अधिकारी कृति कुमारी ने बताया कि 25 मार्च 2024 को वादी हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी सहेंद्र मंडल ने थाना में आवेदन देकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए सात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया था।घायलों ने अपना इलाज अस्पताल में कराया था ।

 

 

 

और जख्म प्रतिवेदन भी पुलिस को प्राप्त हो चुका है।जांच में मामला सत्य पाए जाने के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी लेकिन सभी आरोपी फरार हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंगेर न्यायालय से राम मंडल , लव कुमार मनीष कुमार और सचिन कुमार के विरूद्ध इस्तेहार निर्गत किया गया था।

 

 

वहीं निर्गत इस्तिहार का विधिवत तामिला कराया गया है।पुलिस ढोल बजाकर खैरा गांव के ग्रामीणों के समक्ष आरोपियों के घर पर इस्तेहार चिपका कर 15 दिनों के अंदर सरेंडर करने का निर्देश दिया गया है।

 

 

अगर तय समय सीमा के भीतर आरोपी थाना या न्यायालय में सरेंडर नहीं होते हैं तो आगे कुर्की वारंट निर्गत करवा कर कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जायेगी।वहीं ढोल के साथ पहुंची पुलिस को देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Share This Article