सीतामढ़ी से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है. जेल से कोर्ट आये एक कैदी का हथकड़ी में शुभ विवाह संपन्न हुआ यह सुनकर आपको शायद अटपटा या अजीव लग रहा हो लेकिंन यह बात सच है दरअसल अपने प्रेमिका के अपहरण मामले में जेल में बंद कैदी का कोर्ट के आदेश पर हाथों में हथकड़ी पहने शुभ विवाह संपन्न हुआ. आपको बता दें कि सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया निवासी अर्चना के अपहरण मामले में राजा नामक युवक सीतामढ़ी जेल में बंद था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजा और अर्चना दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और एक दिन राजा अपनी प्रेमिका अर्चना को लेकर फरार हो गया था।
जिसके बाद अर्चना के पिता ने अपहरण का केस दर्ज करवा दिया इस मामले में पुलिस ने अपहरण मामले में राजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। राजा सात महीने से सीतामढ़ी जेल में बंद है और आज सीतामढ़ी कोर्ट के आदेश के बाद जेल से सीतामढ़ी कोर्ट आये राजा की शादी अर्चना से करवा दी गई. राजा नरकटियागंज का निवासी है जबकि अर्चना सीतामढ़ी के बैरगनिया की निवासी है. सीतामढ़ी स्थित कोर्ट कैंपस में शिव मंदिर में दोनों का विवाह संपन्न हुआ. पुलिस कस्टडी में हाथ में हथकड़ी पहने हालत में राजा ने अर्चना की मांग में सिंदूर भरा और एक दूसरे के साथ सात जन्मो तक एक साथ रहने की कसमें खाई। हालांकि शादी संपन्न होने के बाद राजा वापस फिर से सीतामढ़ी जेल चला गया. इस अजीबो गरीब शादी का गवाह दोनों लोगों के परिवार वाले बने और दोनों परिवार वालो के सहमति से इस शादी को संपन्न करवाया गया. फ़िलहाल राजा सात महीनो से सीतामढ़ी जेल में बंद है और अब यह देखने वाली बात होगी की शादी हो जाने के बाद राजा सीतामढ़ी जेल से बाहर कब निकलता है.