हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व वार्ड पार्षद की गोली मारकर कि हत्या, मचा सनसनी।

Patna Desk

 

आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के चनपुरा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने कार से उतार कर पूर्व वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक को दाहिने साइड गर्दन में गोली मारी गई है। गोली लगने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-छपरा फोरलेन पर चनपुरा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के दौरान ग्रामीणों द्वारा टायर जलाकर आगजनी भी की। सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। घटना की सूचना पाकर कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार व सर्किल इंस्पेक्टर गौतम कुमार एवं भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के परिजनों से मिल घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद क सर्किल इंस्पेक्टर गौतम कुमार एवं कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को समझा-बूझकर जाम को हटवाया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। इसके पश्चात पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के मिल्की मिश्रपुरा गांव वार्ड नम्बर 1 निवासी जगदीश महतो के 45 वर्षीय पुत्र सह पूर्व वार्ड पार्षद त्रिभुवन महतो उर्फ छोटु उर्फ राजकुमार है। वह पेशे से गाड़ी ओनर थे एवं अपना गाड़ी चलवाते थे। वह वर्ष 2007 से 2012 तक मिल्की मिश्रपुरा वार्ड नंबर 1 के वार्ड पार्षद भी रह चुके थे। इसके साथ ही वह बालू ट्रक पासिंग का भी काम करते थे।

Share This Article