हथियार दिखा कर कैफे संचालक से रूपये का किया मांग,सीसीटीवी में कैद हुई वारदात।।

Patna Desk

 

जहानाबाद में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि यहां आये दिन अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहते है। ताजा मामला मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर डीह का है।जहां साइबर कैफे संचालक से एक युवक पिस्टल दिखाकर पैसे की मांग करते दिख रहा। वही घटना की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तस्वीरों में आप देख सकते है कि कंधे पर पर पीले रंग का गमक्षा लिए साइबर कैफे में आता है, और वह संचालक से पहले पैसे की मांग करता है। संचालक द्वारा पैसे देने से इंकार करने पर वह कमर से पिस्टल निकाल कर काउंटर पर रख देते है और धमकाते हुए पैसे की मांग करता है। हालांकि कैफे में पहले से भी कुछ लोग मौजूद थे। वावजूद इसके सरेआम पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। कैफे संचालक मजिद आलम ने बताएं हम अपनी कैफे पर बैठे हुए थे तभी विनय कुमार नामक अपराधी आया और ढाई सौ रुपये की मांग की। जब पैसा देने से इनकार किया तो कमर से पिस्तौल निकाल कर मेरे काउंटर पर रख दिया और धमकाने लगा। इसके बाद भी पैसा देने से इनकार किया तो जान मारने की धमकी देते हुए चला गया। अपराधी यही नही रुके वह दूसरा किराना दुकान पर गया जहां सिगरेट के पैसा मांगने पर महिला दुकानदार को पिस्टल दिखाकर धमकी दी। महिला दुकानदार ने बताई की अपराधी 4 दिन से मेरे दुकान पर आता है। और समान लेता है और पैसा मांगते हैं तो हथियार दिखता है । इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। हालांकि अभी भी अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर है।

Share This Article