NEWSPR डेस्क। हथियारों की मंडी माने जाने वाला मुंगेर के शहरी इलाके में वो भी कोतवाली थाना से महज कुछ ही दूरी पर हथियार निर्माण की सूचना के बाद पुलिस छापेमारी के लिए निकली। कल तक जो हथियार तस्कर दियारा या अंदरूनी इलाकों में हथियार निर्माण का कार्य करते थे। जहां पुलिस की दबिश के बाद हथियार निर्माण में कमी देखी जा रही है।
शहरी इलाके के व्यस्तम जगह पर जब हथियार निर्माण की सूचना मिली। तो मुंगेर एसपी के निर्देश पर डीएसपी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम के द्वारा जब कोतवाली थाना क्षेत्र के घसियार मोहल्ले के मो0 गुड्डू के घर जब छापेमारी की गई तो पुलिस भी घर के अंदर का नजारा देख अचंभित रह गई। घर के अंदर एक कोने में मो0 गुड्डू सहित तीन हथियार निर्माता हथियार बनाने के पूरे साजो सामान के साथ हथियार के निर्माण के कार्य में लगे थे।
पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध निर्मित हथियारो के साथ तीनो को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही पुलिस ने वहां हथियार निर्माण के कार्य में लगे औजारों को भी जप्त कर अपने साथ थाना ले आई। इसके साथ ही शहरी इलाके में हथियार निर्माण का कार्य कर हथियार निर्माता पुलिस को खुली चुनौती देने का काम कर रहे हैं। पुलिस इन तीनों से पूछताछ में लगी है कि इसका कनेक्शन कहां तक जुड़ा है। इनके अन्य कितने ठिकाने है जहां इस तरह का हथियार निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट