भागलपुर -जिले में आए दिन जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट व केस मुकदमा आम हो गई है। आखिर बिहार से जमीनी विवाद कब तक थमेगी यह कहना मुश्किल है।कारण यह भी है कि पूर्व में जमीन का दाम कम था और अभी जनसंख्या वृद्धि से इनका दर आसमान छू रहा है परिणामस्वरूप भूमाफियाओं का लोभ और दबदबा चरम सीमा पर है।इसी बाबत हबीबपुर थाना क्षेत्र के मारुफचक मुहल्ले में बिती रात रास्ते को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पीड़ित परिवार कहते हैं कि मेरे घर के पास आठ फीट का रास्ता है उसी रास्ते पर कुर्सी लगाकर दबंग लोग बैठे थे।ये चाहते हैं कि हमलोग अपनी जमीन व घर बेचकर भाग जाएं। हमेशा रास्ते को लेकर उक्त दबंगों से झगड़ा लड़ाई होते रहती है पर स्थानीय थाना पुलिस हमलोगों की किसी प्रकार की मदद नहीं कर पाई है। मारपीट के बाद स्थानीय थाना को सूचना दी गई थाना अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को ईलाज हेतु सदर अस्पताल भागलपुर भेज दिया है। वहीं दबंगों के डर से पीड़ित मनोज राम का पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस प्रशासन पीड़ित के साथ क्या कारवाई करती है या केवल खानापूर्ति कर छोड़ दिया जाता है।