हमनी के त लालू जी भेजे हैं, बेटा हैं हम उनका, वही न भेजे हैं अपना लोग के देखेला। ई.. नीतीश कुमार कोई काम कर रहा है? भगावे के बा…। कुछ ऐसे ही बिहारी अंदाज के साथ तेजस्वी यादव सारण के बाढ़ प्रभावितों से बात करते नजर आए। उन्होंने लोगों से कहा कि बिहार में इ बार नीतीश के हटावे के बा…
पटना। बाढ़ और कोरोना प्रभावितों को लेकर लगातार राज्य सरकार पर हमला कर रहे तेजस्वी यादव सारण जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या के बारे में जानकारी हासिल की। बिहार की स्थिति पर तेजस्वी ने ठेठ भोजपुरी अंदाज में नीतीश को घेरते हुए लिखा है कि कोरोना और बाढ़ के सच्चाई हवा-हवाई और वर्चूअल में ना दी दिखाई। आम जनता में ज़बरदस्त आक्रोश बा, सुनऽलीं ई चाचा के।इऽहाँ के कमर कस के राऊर खूँटा उखाड़े ख़ातिर व्याकुल बानीऽजा। ई निकम्मी भ्रष्ट सरकार बदली तबऽए बिहार के भाग बदली।
सीधे चले जाना अपने मालिक के बीच चले जाना
तेजस्वी ने ट्विटर पर एक विडियो शेयर करते हुए लिखा है कि विराट व्यक्तित्व के धनी संघर्षशील पिता जब 2013 में जेल जा रहे थे तो सीख दिए थे, “तरुण बेटा जब भी तुम उदास-दुखी हो तो सीधे अपने “मालिकों” के बीच चले जाना,तुम्हें अकाल्पनिक ताकत मिलेगी”।आज हमारे मालिक दुःख-विपदा में है तो हम उन्हें कैसे भूल सकते है। नाव,पैदल हर तरीके से पहुँच रहे है।