हरनौत नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू,धारा 144 लागू।

Patna Desk

 

NewsPRLive-हरनौत नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में हरनौत में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ शुरू। 19 वार्डों में कुल 34 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं वोटर्स।

हरनौत नगर पंचायत में चेरन, सबनहुआ, रुपसपुर, पोरई, बस्ती, श्रीचंदपुर और डिहरी कुल सात गांव होंगे। इन्हीं को आबादी व क्षेत्रफल के लिहाज से 19 वार्ड में बांटा गया है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार इसकी आबादी 30 हजार 725 थी। यह जानकारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी साकेत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में सात गांव व 19 वार्ड की अवधारणा आंकड़ों के अनुसार काफी पहले से बनी थी। इसकी राज्य मुख्यालय से डिमांड पर भेजी गई।

मतदान को लेकर सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और धारा 144 भी लागू है असामाजिक तत्वों पर भी प्रशासन की पैनी नजर है जो चुनाव में गड़बड़ी करते नजर आएंगे उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वयं मतदान को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हरनौत नगर पंचायत में मतदाताओं ने कहा कि मतदान करने में थोड़ी बहुत परेशानी भी हो रही है बावजूद कड़ाके की ठंड में मतदाता अपने मत का भयमुक्त वातावरण में प्रयोग कर रहे हैं।

Share This Article