डीएन मौआर
औरंगाबाद। हरितालिका तीज व्रत को लेकर महिलाओं ने अपने पति की लम्बी उम्र की कामना को लेकर अनुष्ठान किया और भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना भी की।
गौरतलब है कि यह व्रत भादपद मास के शुक्लपक्ष के तृतीया तिथि को मनाया जाता, जिसको लेकर महिलाये कई दिनों से इसकी तैयारी में जुटी रहती है। यह व्रत में महिलायें तकरीबन 24 घण्टे का निर्जला अनुष्ठान करती हैऔर अपने पति की लम्बी उम्र के लिये भगवान शिव एव्म माता पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं। मान्यता है कि इसी दिन माँ पार्वती भी अपने पति की लम्बी उम्र को लेकर व्रत रखा था। तब से आज तक यह व्रत महिलाएं करती आ रही है। जिसका आज सुबह पूजा अर्चना के बाद महिलाओं ने जल ग्रहण कर इस अनुष्ठान को समाप्त किया।