हरियाणा: कलायत में शराब ठेके में लगी आग, नेपाली समेत दो की जलने से मौत

PR Desk
By PR Desk

गांव बालू में गत रात्रि अज्ञात कारणों से शराब के ठेके में लगी आग से दो व्यक्तियों की जलने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। ठेकेदार सतपाल ने आरोप लगाया है कि उसके ठेके में साजिश के तहत आग लगाई गई है। 

उन्होंने कहा कि शराब की दुकान के पीछे ही बेडरूम है, जिसमें वे दोनों सो रहे थे। मरने वालों में एक गांव कुराड़ का ओमप्रकाश व दूसरा नेपाल का रहने वाला भगत सिंह है। ठेके में सो रहा तीसरा कर्मी बिंदर बाल-बाल बच गया। बिंदर ने बताया कि रात दो बजकर 51 मिनट पर अचानक गहरे धुएं से उसकी आंख खुली।

धुआं दुकान के पीछे बेडरूम से आ रहा था। उसने देखा कि दरवाजे में कुंडी लगी थी। उसने ठेकेदार के भाई सुरेंद्र को फोन किया तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे। सुरेंद्र ने बताया कि जिस समय वे मौके पर पहुंचे तो वहां दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन लोग भागने की फिराक में थे। उन्होंने उन लोगों को ललकारा व पीछा भी किया पर वे भाग गए। 

तीन अज्ञात व्यक्तियों पर केस दर्ज 
आग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और शराब ठेकेदारों ने दमकल वाहन के सहयोग से आग को शांत किया। जेसीबी की मदद से पीछे की दीवार गिरा कर शवों को बाहर निकाला। कलायत पुलिस ने इस गंभीर मामले में शराब ठेकेदार सतपाल बालू की शिकायत पर तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या, आगजनी, जानलेवा हमला करने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

ओमप्रकाश शराब कारोबार में था हिस्सेदार शराब ठेकेदार सतपाल सिंह ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि गांव कुराड़ निवासी ओमप्रकाश उसका शराब कारोबार में हिस्सेदार था। भगत सिंह नेपाली रसोइये के रूप में कार्य करता था। कलायत थाना प्रभारी बिलासा राम ने बताया कि मृतकों का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर दाह संस्कार किया गया है। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।

Share This Article