हर्षमय माहौल में मनाया जा रहा भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन।

Patna Desk

 

 

भाई-बहनों के अटूट प्रेम,श्रद्धा,विश्वास एवं सुरक्षा का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व आज बिहार में मनाया जा रहा है। मुजफ्फरपुर जिले में भी हर्षमय माहौल में यह पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर बहने अपने भाइयों के कलाइयों पर रेशम के धागों से बनी हुई राखियां बांध रही है और भाइयों से सुरक्षा का वचन ले रही है। दोनों एक-दूजे पर प्यार लुटा रही है और एक-दूसरे का मुंह मीठा करा कर अटूट प्रेम,सानिध्य और सुरक्षा का वचन दे रहे हैं. कहीं विवाहित बहने ससुराल स्वयं अपने मायके भाई के घर पहुंच कर उनके कलाइयों पर राखी बांध रही हैं तो कहीं भाई खुद अपने बहनों के घर पहुंच कर उनसे राखियां बंधवा कर अटूट प्रेम एवं सुरक्षा के वचन दे रहे हैं। रक्षाबंधन के मौके पर भाइयों के द्वारा बहनों को अपने सामर्थ्य एवं हौसलों के अनुसार गिफ्ट दिए जाने का प्रचलन है।जिसे बख़ूबी निभाया जा रहा है.

Share This Article