NEWSPR डेस्क। आज मोतिहारी के ईदगाह में भारी संख्या में मुसलमान भाइयों ने ईद उल अजहा की नमाज अता की और अमन चैन बहाल रहे लोग खुशहाल रहे इसके वास्ते ऊपरवाले से दुआ की। बकरीद के इस खास मौके पर मोतिहारी के सभी वर्गों के बुद्धिजीवी लोगो ने शिरकत कर मुसलमान भाइयों को मुबारकबाद दी और शांति का पैगाम दिया।
देश में शांति बहाल रहे आवाम खुशहाल रहे और देश समृद्धि के रास्ते पर चलता रहे ,लोगो के बीच भाईचारा कायम रहे इसके लिए दुवा की गई बताते चले बकरीद के मौके पर ईद उल अजहा के नमाज के लिए जिला प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की थी और किसी भी प्रकार के कुव्यवस्था से निपटने के लिए हर चौराहे पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी। प्रोफेसर नसीम अहमद ने लोगो को बकरीद की मुबारकबाद दी और भाईचारे के लिए दुवा की वही डीएसपी सदर ने कानून व्यवस्था को इस खास मौके पर दुरुस्त रखने की बात कही और बकरीद की मुबारकबाद दी।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट