आलोक कुमार
साहिबगंज : जिला मुख्यालय में आज हर एक घर में राधा कृष्ण के पावन पर्व कृष्णाष्टमी की धूम हर तरफ देखने को मिल रही थी। इस दौरान घर के छोटे छोटे बाल गोपाल बच्चे एवं बच्चियां राधा रानी एवं कृष्ण की जोड़ी में सजे हुए देखें जा रहे थे। इन सभी बच्चों को देखते ही मन पूरी तरह से मंत्रमुग्ध होता प्रतीत हो गया।
वैसे तो इस समय कोरोना बीमारी को लेकर सभी मंदिरों के कपाट पूरी तरह से बंद है। वही शहर में इससे पहले कभी भी ऐसा दौर नहीं आया था कि कृष्णाष्टमी के दिन इसकी गूंज किसी भी क्षेत्र में नहीं सुनाई देती हो। उधर घर के अंदर ही इस समय यह पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस संबंध में गृहस्वामी रामानंद प्रसाद ने बताया कि अभी जिस तरह से कोरोना बीमारी का प्रकोप पूरे भारत समेत सभी राज्यों में फैला हुआ है। उसी को देखते हुए इस बार कृष्णाष्टमी का पर्व पहले की अपेक्षा काफी फीका पड़ गया है।