पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी पंचायत में बुधवार की रात्रि में पंचायत के पूर्व मुखिया गेनामती देवी की पोती के शादी में हर्ष फायरिंग में नववर्षीय किशोर की हुई मौत वही दो घायल होगा घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और गेनामती देवी एवं उनके परिजनों को पूछताछ को लेकर हिरासत में लिया देर रात्रि तक किशोर की शव की खोजबीन किया गया कहीं आता-पता नहीं चला काफी प्रयास के बाद गुरुवार के दिन अहले सुबह डीएसपी सुबोध कुमार के निर्देश पर इंस्पेक्टर सरफराज अहमद को सीओ पिंकी राय दलबल के साथ घटनास्थल से 2 किलोमीटर की दूरी पर सुलिस गेट से उत्तर कछुआ नदी के पार बांध के नीचे पुलिस ने खेत में मिट्टी से शव बरामद किया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया मृतक के परिजन का रोक रो-रो कर बुरा हाल है मृतक के पिता जय किशोर पासवान चंडीगढ़ में गार्ड का काम करता है मृतक की मां सुनीता देवी ने बताई की अखिलेश पासवान की बेटी की शादी में प्रभाकर पासवान शराब के नशे में घर से बंदूक निकालकर सुनीता देवी के पुत्र को मार दिया और गोली मारने के बाद हरिवंश पासवान के घर में लाश को छुपा दिया गया और देर रात्रि में गांव से शव को लेकर खेतों में कहीं छुपा दिया गया वही बारात साहिबगंज से आई हुई थी अभी तक घायलों का आता-पता नहीं चल पाया है गेनामती देवी सभी परिजन घर बंद करके फरार।