हर घर गंगाजल की आपूर्ति के लिए हुए कार्यों का मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा आज किया गया लोकार्पण।

Patna Desk

 

नवादा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के दूरगामी जल-जीवन-हरियाली’ अभियान के तहत बिहार की अपने तरह की पहली एवं अतिमहत्वाकांक्षी गंगा जल आपूर्ति योजना के दोनों चरणों के काम रिकार्ड समय में पूरे हो गये हैं। इसके दूसरे चरण में नवादा शहर में हर घर गंगाजल की आपूर्ति के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कराये गये कार्यों का खुद मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 15 दिसंबर 2023 को आयोजित कार्यक्रम में लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू दूरगामी ‘जल-जीवन-हरियाली’ अभियान का एक महत्वपूर्ण अवयव अधिशेष नदी जल को जल संकट वाले शहरों में ले जाकर पेयजल के रूप में उपयोग करना भी है। इसके तहत गंगा नदी की बाढ़ के पानी को दक्षिण बिहार के महत्वपूर्ण शहरों राजगीर, गया, बोधगया और नवादा में पेयजल के रूप में उपयोग करने की मुख्यमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप जल संसाधन विभाग ने अतिमहत्वाकांक्षी ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ तैयार की।

नवादा शहर में भी घरेलू उपयोग हेतु गंगा जल की आपूर्ति शुरू किया। मुख्यमंत्री के निर्देश को मूर्त रूप प्रदान करते हुए जल संसाधन विभाग ने नवादा शहर में भी हर घर गंगा जल आपूर्ति का कार्य ससमय पूरा कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि गंगा जल आपूर्ति योजना के पहले चरण में पटना जिले के मोकामा प्रखंड अंतर्गत हाथीदह में गंगा नदी के किनारे इनटेक वेल-सह-पम्प हाउस का निर्माण कराया गया है। वहां से मॉनसून सीजन में गंगा नदी के अधिशेष जल, जो हर साल यूं ही व्यर्थ चला जाता था, को लिफ्ट कर करीब 151 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के माध्यम से दक्षिण बिहार के जल संकट वाले शहरों राजगीर, गया नवादा और बोधगया तक पहुंचाया गया है।

व्यास वाली 13 किमी लंबी स्टील पाइपलाइन के माध्यम से नवादा शहर में जलापूर्ति की जायेगी। वर्तमान में नवादा शहर में बुडको द्वारा 4 पानी टंकी निर्मित है, जिसके माध्यम से शहर के 17 वार्डों के 13,965 घरों में गंगाजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस योजना के तहत प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन 135 लीटर शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति का लक्ष्य है। इसके अलावा शहर के वर्तमान एवं निर्माणाधीन शैक्षणिक संस्थानों,अस्पतालों, होटलों, सरकारी कार्यालयों आदि को भी शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति की जायेगी।

Share This Article