मुंगेर में हर घर नल जल योजना के तहत मनिया चौराहा में नवनिर्मित पानी के टंकी से ट्रायल के दौरान ही पानी का हुआ रिसाव जिससे पानी की टंकी कि गुणवत्ता पर उठे सवाल,कार्यकारी एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा तीन दिनों के अंदर ही टंकी का होगा मुरम्मत,वही मुंगेर विधायक ने कहा भ्रस्टाचार कि भेट चढ़ गई महत्वाकांछि योजना और कहा कार्यकारी एजेंसी पर कार्यवाई नहीं हुई तो इसके विरोध में करूंगा आंदोलन।
मुंगेर में नगर निगम क्षेत्र की जनता को हर घर नल जल योजना के तहत पीने का पानी उपलब्ध कराया जाना है जिसके लिए शहर के विभिन्न वार्डो में इस योजना के तहत कार्य भी चल रहा है,इस कड़ी में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 32 मनिया चौराहा में जलमीनार बनाया गया जो अभी ट्रायल के दौरान ही कई जगहों से चुने लगा है जिससे जलमीनार कि गुणवत्ता के साथ आस पास के लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है।
शनिवार को मक़ससपुर इलाके में जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा विधायक प्रणव कुमार से स्थानीय लोगों ने शिकायत किया कि मक़ससपुर मनिया चौराहा पर जीएमसी कंपनी द्वारा बनाया गया पानी के टंकी से रिसाव हो रहा है। इस पर विधायक ने जब निर्माण स्थल पर जाकर जांच किया तो शिकायत सही पाया। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी घरों को हर घर नल जल योजना के तहत पीने का पानी उपलब्ध कराने वाली योजना का कार्य बुडको ने जीएमसी कंपनी को दिया है।लेकिन जेएमसी कंपनी द्वारा निर्माण में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसके कारण नव निर्मित पानी की टंकी से उद्घाटन के पहले ही पानी का रिसाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि पानी का रिसाव इतना अधिक है कि आसपास के घरों में इसके पानी के छींटे जा रहे हैं। उन्होंने अविलंब घटिया निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए कंपनी पर कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रस्ट कंपनी के विरुद्ध वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरेंगे।
बाइट:-प्रणव कुमार भाजपा विधायक मुंगेर विधानसभा
Vo3:-बिहार सरकार ने इस महत्वाकांछि योजना को पूरा करने का जिम्मा बुडको को दिया है परंतु बुडको ने इस कार्य को पूरा करने के लिए मुम्बई कि JMC कम्पनी को दे दिया है, JMC कम्पनी को 218 करोड़ रुपये में 5 जोन में 5 जलमीनार 1500 किलो लीटर से लेकर 2500 किलो लीटर तक का बनाना है,342 किलोमीटर पानी का पाइप लाइन बिछाना, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाना, गंगा से पानी को ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुचने के लिए फ्लोटिंग JT बनाना है और इनसब के bad 32 हजार घरों में पीने का स्वच्छ पानी पहुंचना है जो कार्य लगभग पूरा होने के कगार पर है,इस कार्य का शुभारंभ अक्टूबर 2020 में किया गया था और इसे पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2023 तक रखा गया था पर कुछ तकनीकी कारणों से ये ससमय पूरा नही हो सका।जब हमने JMC कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सोमेश शर्मा से जलमिनरो से पानी के रिसाव के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि 10 में से 6 जलमिनरो में इस तरह की शिकायत होती है जिसको जांचने के लिए ही हमलोगों ने ट्रायल स्वरूप उसमे पानी छोड़ा था जिससे है त्रुटि सामने आई जिसे तीन के अंदर ही ठीक कर लिया जाएगा,हमने पांच जगहों सदर प्रखंड,कबीर मठ, पुलिस लाइन,JRS कॉलेज कैम्पस एवं मनिया चौराहा में जलमीनार बनाया है मात्र एक जलमीनार में शिकायत मिली है जिसे जल्द ही ठीक कर लोगों के लिए सेवा शुरू कर दी जाएगी।