हर शनिवार को बिहार के सभी थानों में लगेगा जनता दरबार

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR डेस्क: सत्ता में आने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से पुराने फॉर्म में लौट आएं हैं. उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन पर जोर दिया है. CM ने साफ स्पष्ट आदेश भी दिया है कि फिर से बिहार के सभी थानों में जनता दरबार लगाए जाएं, और भूमि (जमीन) विवाद से जुड़े मामलों को निष्पादित किया जाए.

DIG रैंक के अधिकारी भी निपटाएंगे मामले:

पहली बार भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए DIG रैंक के अधिकारी शामिल किए जाएंगे. जो भूमि विवाद के गंभीर मसलों का हल निकालेंगे. यानि बिहार पुलिस जमीन विवाद के मसलों को हल्के में लेती थी, अब ऐसा नहीं होगा.

अंचल कार्यालय में सुरक्षागार्ड:

बिहार के सभी अंचल कार्यालय में अलग से 4-4 सुरक्षागार्ड प्रतिनियुक्त किए जाएंगे. जो अंचलाधिकारी(CO) से लेकर जमीन पैमाइश करने वाले अमीन को सुरक्षा प्रदान करेंगे.

अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष निकालेंगे हल:

अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष साप्ताहिक जनता दरबार लगाएंगे. इसके लिए अंचलाधिकारी सप्ताह में शनिवार के दिन थानाध्यक्ष के साथ थाना पर मौजूद होंगे. जमीन विवाद से लेकर CO चौकीदार परेड का भी निरीक्षण करेंगे.

गौरतलब है कि कई थानों में बीते शनिवार से ही जनता दरबार की शुरुवात हो गई है. कई थाने अभी इस मामले में पीछे हैं. CM के साथ समीक्षा बैठक में राज्य के गृह सचिव, DGP सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

पटना से चन्द्रमोहन की रिपोर्ट

Share This Article