NEWSPR DESK- जिले के रामपुर अंचल के हल्का राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेना तब महंगा पड़ गया जब रिश्वत लेते ही उनका किसी के द्वारा वीडियो बना लिया गया और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसके बाद देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।
जिसकी जानकारी जिलाधिकारी सावन कुमार को मिली जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी के द्वारा हल्का राजस्व कर्मचारी बैजनाथ प्रसाद को गिरफ्तार करा लिया गया। बताते चलें कि दाखिल खारिज करने के लिए रामपुर अंचल के हल्का कर्मचारी बैजनाथ प्रसाद एक व्यक्ति से ₹3000 रुपए रिश्वत ले रहे थे।
जिसका किसी के द्वारा वीडियो बना लिया गया। इसके बाद उस वीडियो को वायरल कर दिया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा इसके बाद जिलाधिकारी कैमूर के निर्देश पर हल्का राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया। वही अंचलाधिकारी रामपुर लवली कुमारी को हल्का कर्मचारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया।