NEWSPR डेस्क। खगड़िया का रीढ कहा जाने वाला आवास बोर्ड माडर सड़क की हालत बारिश के बाद बद से बदतर हो गई है। बता दें कि इस सड़क से 25 से 30 हजार की आबादी प्रतिदिन सफर करती है लेकिन किसी भी जिम्मेदार की इस बदहाल सड़क पर नजर नहीं पड़ती है।
अगर नजर पड़ती है तो सिर्फ चुनाव के समय। शहर में हुई तेज बारिश के बाद यह सड़क तालाब जैसा बन गया है। जहां से लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। ये सड़क खगड़िया के मुख्यालय से महज 500 मीटर पर आवास बोर्ड गांव की सड़क है। हालांकि सड़कों की बदहाली को लेकर कई बार शिकायतें गई है जिसका अनुशंधान करने की भी हर बार बात की जाती। पर हर बरसात के मौसम में इनकी हालत ऐसे ही होती है।
खगड़िया से राजीव की रिपोर्ट