हवन की पूर्णाहुति और कन्याओं को भोज कराने के साथ नौ दिवसीय चैती नवरात्र के अनुष्ठानों का हुआ समापन।

Patna Desk

 

चैती नवरात्र को लेकर भागलपुर शहर के कई मंदिरों में नवमी को हवन की पूर्णाहुति और कन्याओं को भोज कराने के साथ नौ दिवसीय चैत्र नवरात्र के अनुष्ठानों का समापन हुआ, वही आज नवमी पूजा को लेकर भागलपुर व भागलपुर के आसपास के कई दुर्गा मंदिरों में कुंवारी कन्याओं को पूरे नेम निष्ठा से जिमाया गया।

इस दौरान तिलकामांझी दुर्गा स्थान के मेढ़पती राकेश कुमार साह ने बताया लगभग 72 वर्षों से मैया की पूजा अर्चना की जा रही है और लगातार हर साल कुंवारी कन्याओं को जमाया जाता है मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर शहर के साथ-साथ दूसरे राज्यों से भी लोग मैया की पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं जिनकी मन्नत पूरी होती है मैया को चढ़ावा भी चढ़ाते हैं

Share This Article