हवाई अड्डा के पास कार दुर्घटना , चार घायल, 112 की टीम ने घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल

Patna Desk

 

भागलपुर : गोपालपुर हवाई अड्डा में एक कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें चार लोग घायल हो गए वहीं इसकी सूचना मिलते ही 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल चार लोगों को कार से निकाला और उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया 112 गश्ती वाहन में ए एस आई विवेकानंद चालक प्रेम कुमार महिला सिपाही प्रिया यादव ने मिलकर घायलों को तत्परता दिखाते हुए अस्पताल पहुंचाया और समय पर उनका इलाज किया गया घायल में माया श्रेया झा के अलावे दो और युवक युवती शामिल थे सभी का इलाज चल रहा है , 112 की टीम ने एक मिसाल कायम की इससे पहले भी 112 की गश्ती टीम में दुर्घटना हुई लोगों की मदद की थी।

Share This Article