News PR Live
आवाज जनता की

हवेली खड़गपुर अंचल के सी0ओ0 संतोष कुमार सिंह कि दवांगई आई सामने भू माफियाओ से हाथ मिलाकर कब्रिस्तान कि जमीन को जबरन जुतवाया।

- Sponsored -

- Sponsored -

मुंगेर में हवेली खड़गपुर अंचल के सी0ओ0 संतोष कुमार सिंह कि दवांगई आई सामने भू माफियाओ से हाथ मिलाकर कब्रिस्तान कि जमीन को जबरन जुतवाया, पीड़ित पक्ष DCLR से लेकर प्रमंडलीय आयुक्त तक लगा चुके है गुहार, नौ माह गुजर जाने के बाद भी अबतक पीड़ित पक्ष के लोगों को नहीं मिला है न्याय।पीड़ित पक्ष ने खड़गपुर सी0ओ0 पर भू माफियाओ से मोटी रकम उगाही कर भू माफियाओ के पक्ष में फैसला दिए जाने का लगाया आरोप।

जहाँ एक ओर बिहार सरकार धार्मिक स्थलों और कब्रगाहों कि जमीनों को सुरक्षित रखने के लिए उसकी चहारदीवारी को सरकारी राशि से घिरवाने का काम कर रही है तो वहीं दूसरी ओर सरकार के मुलाजिम ही भू माफियाओ से हाथ मिलाकर कर उनसे मोटी रकम कि उगाही कर बकफ बोर्ड कि जमीनों,कब्रगाहों और धार्मिक स्थलों की जमीनों पर कब्जा दिलवाने का काम कर रहे है, ऐसा ही एक मामला मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर अंचल के सी0ओ0 संतोष कुमार सिंह के द्वारा दरियापुर 1 गांव स्थित वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने कब्रिस्तान कि जमीन को भू माफियाओ से मोटी रकम उगाही कर भू माफियाओ के पक्ष में फैसला सुना दिया इतना ही नहीं जबरन कब्रिस्तान को जुतवादिया।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

गांव वालों की माने तो उनकी कई पीढ़ी इस कब्रिस्तान में दफन है।इस जमीन का ग्रामीणों के पास कागजात भी है और उक्त जमीन का नक्शा भी है,खतियान के अनुसार जमीन का खाता संख्या-293 है और खेसरा-579 और रकवा 1एकड़ 58 डिसमिल है पर वहीं विपक्षियों कि 3 डिसमिल जमीन जिसका खेसरा -578 है को सी0ओ0 ने अमीन से नापी करवाकर उक्त जमीन को कब्रिस्तान कि जमीन कह कर ग्रामीणों को दे दी और कब्रिस्तान कि जमीन 1एकड़ 58 डिसमिल को भू माफियाओ को दे दी।

 

इस मामले में ग्रामीणों कि माने तो ये लोग सी0ओ0 के पास न्याय मिलने कि आश लेकर गए थे परन्तु इन्हें वहाँ न्याय मिलना तो नहीं उल्टा ये उस जमीन से बेदखल कर दिए गए,इन लोगों ने सी0ओ0 के पास न्याय की गुहार के लिए 13 अगस्त 2022 को आवेदन दिया था परन्तु सी0ओ0 ने उल्टा भू माफियाओ से मोटी रकम लेकर 21 अप्रैल 2023 को कब्रिस्तान को जोतवादिया।इस मामले में ग्रामीण न्याय के लिए भूमि सुधार अधिकारी से लेकर प्रमंडलीय आयुक्त तक दरवाजा खटखटा चुके है बावजूद इसके अबतक इन लोगों को न्याय नहीं मिल पाया है।

वहीं इस मामले सी0ओ0 का कहना है कि वहां पर दो प्लॉट है और उसमें कन्फ्यूजन है कि कौनसा प्लॉट रैयती है और कौनसा कब्रगाह है इस संदर्भ में में वरीय अधिकारियों से मंतव्य मांगा गया है और यथा शीघ्र ही इस मामले का निपटारा कर दिया जाएगा यह कह कर सी0ओ0 ने मीडिया के सामने अपना पल्ला झाड़ लिया है परन्तु इतने गंभीर मामले को सी0ओ0 ने इसे गंभीरता से न लेकर दो समुदायों के बीच टकराव कि स्थिति पैदा कर दी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.