NEWSPR DESK- उच्च न्यायालय के आदेश पर भी राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों व कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं हुआ है। शिक्षा विभाग से विश्वविद्यालयों को राशि जारी नहीं हुई है। इससे शिक्षकों से लेकर पेंशनधारकों में त्राहिमाम मचा है।
शिक्षा विभाग के वर्तमान रुख को देखते हुए 15 जून से पहले वेतन भुगतान संभव नहीं है, क्योंकि अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने 10 से 12 जून तक कुलपतियों की बैठक बुलाई है। बता दें कि पांच मई को पटना उच्च न्यायालय ने वेतन भुगतान करने का आदेश शिक्षा विभाग को दिया था।