NEWSPR डेस्क। खबर मुजफ्फरपुर से है। जहां रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हाइवा ट्रक का ड्राइवर जिंदा जल गया। आग लगने के चलते हाइवा के साथ साथ तीन घर भी जलकर राख हो गए। जिस दौरान आग लगी। ड्राइवर अपनी सीट पर बैठा था। तभी आग लगी और वह जल गया। उसने खुद को बचाने के लिए हाइवा का गेट खोला पर वह आग की लपेटे में पूरी तरह आ गया और वहीं जल गया। इस घटना का वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा।
घटना कथैया थाना के रामपुर भेरियाही गांव की है। घटना के बाद अफरातफरी और भगदड़ का माहौल बन गया। लोग अपने-अपने घरों पर पानी मिट्टी से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। लेकिन, देखते-देखते आग की लपटें काफी तेज होती चली गई। वहीं मामले की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस पहुंची। जिसके बाद घरों में और हाइवा में लेगे आग को बुझाने की कोशिश की जा रही।
मृतक ड्राइवर की पहचान बड़का गांव के नरगी जीवनाथ के पंकज कुमार (27) के रूप में हुई है। वह इससे बालू लोड कर यहां पर अनलोड करने आया था। जैसे ही बालू नीचे गिराने के लिए हाइवा को हाइड्रोलिक सिस्टम से उठाया गया, वैसे ही पिछला हिस्सा हाईटेंशन तार में सट गया। इससे पूरे हाइवा में करंट आ गया घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद कई तरह के सवाल उठाये जा रहे। कहा जा रहा कि किसी ने उसकी मदद करने की कोशिश नहीं की। लोगों को लगा कि कहीं हाइवा में ब्लास्ट न हो जाए। वहीं मृतक पंकज के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।