हाई कोर्ट की तरफ से करीना कपूर को लीगल नोटिस,इस शब्द के चलते खड़ा हुआ बवाल…

Patna Desk

NEWSPR DESK- करीना कपूर खान उन अभिनेत्रियों में से जो हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। बता दे की  जिन्होंने प्रेग्नेंसी को कभी सीक्रेट नहीं रखा और उस बारे में खुलकर अपने अनुभव को लोगों के साथ शेयर किया है। यहां तक कि करीना ने अपने अनुभव को एक किताब में भी संजोया है।

 

साल 2021 में करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी बुक ‘करीना कपूर खान बाइबल: द अल्टीमेट मैन्युल फॉर मॉम्स टू बी’ लॉन्च की थी। इस किताब में बेबो ने तैमूर और जेह के दौरान दोनों प्रेग्नेंसी का अनुभव बताया है। हालांकि, तीन साल बाद करीना इसी किताब के चक्कर में कानून पचड़े में फंस गई हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीना कपूर को अपनी प्रेग्नेंसी बुक के लिए लीगल नोटिस मिला है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति गुरपाल सिंह अहलूवालिया की एकल-न्यायाधीश पीठ ने करीना और बुक सेलर्स के खिलाफ मामला दर्ज करने की वकील क्रिस्टोफर एंथोनी की याचिका पर नोटिस जारी किया।

 

Share This Article