20 सीट को लेकर महागठबंधन में दरार, अब डूबती नईया को कौन देगा सहारा

PR Desk
By PR Desk

बिहार में चुनावी साल है और चुनावी साल में हर पार्टी सीट बटवारे को लेकर काफी गंभीर है.इस बीच बिहार महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है. गांठ सुलझने की बजाए और उलझते जा रहा है .को-ऑडिनेशन कमेटी की मांग को लेकर महागठबंधन के अंदर जंग छिड़ी हुई है. ऐसे में अब बिहार महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर शह-मात का खेल शुरू हो गया है.

बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सीट बंटवारे को लेकर एक नया फार्मूला दिया है.

बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल की हवा निकालने के बाद बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने विधान सभा सीटों के बंटवारे को लेकर नया फार्मूला दिया है।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा कि राजद सीट के बंटवारे की चर्चा अब काँग्रेस नेतृत्व से दिल्ली में करेगा।चर्चा कहीं भी हो लेकिन अन्य घटक दलों को सीट देने के उपरांत बची हुई सीटों में राजद और काँग्रेस की हिस्सेदारी क्रमशः60 फीसदी और 40 फीसदी की होनी चाहिए.

Share This Article