NEWSPR DESK- हाजीपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां बाइक की ठोकर लगने से युवक की मौत हो गई है। दरअसल, मामला काजीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 22 स्थित धोबघट्टी गांव का है। जहां तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से घायल अधेड़ की मौत हो गई।
अधेड़ की पहचान सदर थाना क्षेत्र के चकहमीदा बेरई गांव निवासी 57 वर्षीय लालदेव पासवान के रूप में हुई है। सड़क हादसे में अधेड़ की मौत की जानकारी मिलते ही रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया। सदर अस्पताल में नगर थाना की पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
आपको बता दे की शनिवार की शाम सदर थाना क्षेत्र के चकहमीदा बेरइ गांव निवासी लालदेव पासवान अपने एक रिश्तेदार के साथ लालगंज स्थित अपने बेटी की घर से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच 22 स्थित धोबघट्टी गांव में जैसे ही सड़क पार कर ही रहे थे कि मुजफ्फरपुर के तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने जबरदस्त ठोकर मार दी। हालांकि घटना में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे लोगों आनन फानन में गंभीर रूप से घायल लालदेव पासवान तथा बाइक सवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।
जहां डॉक्टर में जांच के बाद लालदेव पासवान को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए। जहां लालदेव पासवान को मृत देख परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बताया गया की मृतक को चार पुत्र एवं चार पुत्री है।