हाजीपुर सदर अस्पताल के एसएनसीयू में तैनात डॉक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव , वार्ड में भर्ती 11 मासूम बच्चो पर संक्रमण का खतरा

PR Desk
By PR Desk

संतोष कुमार सौरभ

वैशालीः हाजीपुर सदर अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे डॉक्टर लगातार एसएनसीयू में ड्यूटी कर रहे थे,  मगर जब आज उन्होंने अपना टेस्ट करवाया तब वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

 इतना ही नही उन्होंने खुद को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद न तो अपने कलीग डॉक्टर को बताना जरूरी समझा और न ही सिविल सर्जन ने ही ड्यूटी में तैनात डॉक्टर और नर्स को बताना जरूरी समझा, कई घंटे बाद जैसे ही डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी नर्स और ड्यूटी में तैनात दूसरे डॉक्टर को लगी, उनके पैर तले जमीन खिसक गया, डॉक्टर और नर्स दोनो काफी घबराये हुए हैं।

वार्ड के बच्चों पर खतरा

सदर अस्पताल के जिस वार्ड में डॉक्टर कार्यरत थे, वहां फिलहाल 11 नवजात बच्चे भर्ती हैं। जिनकी वह नियमित चेकअप कर रहे थे। ऐसे में अब इन मासूम बच्चों, उनके परिजन और वार्ड के स्टाफ पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है।

देखिए वीडियो

Share This Article