हाथियों का झुंड पहुंचा रजौली वन्य क्षेत्र, पटाखे फोड़कर भगाने का किया जा रहा प्रयास, लोग सहमे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रजौली थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायत सवैयाटांड़ में मंगलवार को हाथियों का झुंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने से ग्रामीण सहमें हुए हैं। वन पदाधिकारियों द्वारा पटाखों का उपयोग कर हाथियों के झुण्ड को गांव से दूर जंगली क्षेत्रों में भगाने का प्रयास जारी है।

ग्रामीण महेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, गोपाल वर्मा, विक्की कुमार, रिंकू कुमार आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि मंगलवार की सुबह हाथियों का झुण्ड ग्रामीण क्षेत्र में देखा गया। हाथियों के झुंड पर नजर पड़ते ही ग्रामीण डरे-सहमे हैं। लोगों के मन मे भय व्याप्त है कि कहीं पिछले बार की तरह इस बार भी हाथियों का झुंड उन्हें नुकसान न पहुंचाए।

बता दें कि लगभग 6 माह पूर्व भी हाथियों का झुण्ड रजौली वन्य क्षेत्र में पहुंचकर दर्जनों घरों एवं खेतों में लगे फसलों को बर्बाद कर दिया था। हाथियों के झुंड को पुनः जंगलों में पहुंचाने में लगभग पांच दिन समय लग गए थे। ग्रामीणों की माने तो इस बार हाथियों के झुंड में लगभग 10 से 12 हाथियां है। इस बारे में वनपाल राजकुमार पासवान ने बताया कि दूरभाष के माध्यम से सूचना मिलने पर वनकर्मी लगभग 11 बजे से हाथियों को पटाखों की सहायता से ग्रामीण क्षेत्रों से दूर जंगली क्षेत्रों में भेजने का प्रयास जारी है।

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article