हाथियों ने मचाया उत्पात पटवन कर रहे 3 किसान को पटक कर दिया घायल।

Patna Desk

 

 

NewsPRLive– औरंगाबाद में हाथियों ने अपना उत्पात मचा रखा है जहां पटवन कर रहे 3 किसान को पटक पटक कर घायल कर दिया है.घटना नबीनगर थाना क्षेत्र के ठेंगो गांव की है. हादसा उस वक्त हुआ जब किसान खेत में पटवन कर बधार में सोए हुए थे तभी हाथियों ने अपना उत्पाद मचा दिया जिससे की 3 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए है.

जिसमे की 2 की हालत चिंता जनक बनी हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों में दहसत का माहौल है इधर सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है घायल किसान के परिजनों ने बताया कि हाथियों के आने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को थी लेकिन उसके बावजूद भी वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है

 

बाइट उमेश सिंह घायल किसान

बाइट घायल के परिजन

Share This Article