बिहार के कैमूर जिले से एक खबर आ रही है जहाँ कैमूर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 19 सालों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली बीरबल कहार को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि दर्जन भर नक्सली घटनाओं को अंजाम देने वाले फरार हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने रोहतास जिले के कुडमुडा के जंगल से किया गिरफ्तार है.
इस बात की जानकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के दौरान रोहतास और कैमूर पुलिस ने सीआरपीएफ के सहयोग से हार्डकोर नक्सली बीरबल कहार को गिरफ्तार किया है.
वही उन्होंने बताया कि नक्सली के ऊपर पुलिस गाड़ी को बारूदी सुरंग से विस्फोट कर उड़ाने, हवलदार और दफादार की हत्या समेत कई बड़ी नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. इन घटनाओं को अंजाम देने के बाद से वह फरार था पुलिस पिछले 19 वर्षों से इसकी तलाश कर रही थी.