हार्डवेयर व्यवसायी और उनकी पत्नी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पत्नी बोली-पति मुझे मारना चाहता…सुनसान जगह पर बाइक रोक दी…फिर हुआ ऐसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के आरा से है। जहां आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर बुधवार की देर शाम बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने हार्डवेयर व्यवसायी और उनकी पत्नी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिसके बाद गोली लगने से दंपत्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जा रहा कि जख्मी दंपति को काफी करीब से गोली मारी गई है।

इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत बड़कागांव–अख्तियारपुर के पास हुई। वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं स्थानीय थाना मौके पर पहुंच मामले की जांच मे जुट गयी है।

इस पूरे मामले मे महिला ने अपने ही पति पर हत्या का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि रेस्टोरेंट मे खाना खिलाने के बहाने सुनसान जगह पर ले जाके बाइक रोक दिया। जिसके बाद बाइक से आए अपराधकर्मियों ने गोली चला दी।

आरा से अकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article