हिंदू धर्म पर विवादित बयान देना तमिलनाडु सीएम के बेटे को पड़ा महंगा, कोर्ट में दर्ज हुआ मुकदमा।

Patna Desk

 

मुजफ्फरपुर में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और उनके बेटे उदयनिधि युवा खेल राज्य मंत्री के ऊपर आपराधिक मुकदमा दर्ज. दरअसल मुजफ्फरपुर के सीजीएम की अदालत में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दोनों के उपर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है.

आपको बता दें की तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने हिन्दुओं और सनातन धर्म के उपर विवादित बयान दिया था. उदयनिधि ने 2 सितम्बर 2023 को चेन्नई में सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में कहा था सनातन धर्म डेंगू, मलेरिया की तरह है. उदयनिधि के इस विवादास्पद बयान से देश के करोड़ो हिन्दू आहत हैं और उनके धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है. वही उदयनिधि के इस विवादास्पद बयान के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इसी बात को लेकर अधिवक्ता सुधीर ओझा ने मुजफ्फरपुर सीजीएम की अदालत में मुकदमा दर्ज कराया है. न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई 14 सितंबर का तिथि मुकर्रर किया है.

Share This Article