हिंदू नववर्ष उत्सव कार्यक्रम में राज्यपाल के आगमन को देखते हुए कार्यक्रम स्थल का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण।

Patna Desk

 

अगामी 27 मार्च को जिले के बिक्रमगंज में आयोजित होने वाले “हिंदू नववर्ष उत्सव” कार्यक्रम में बिहार के महामहीम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के आगमन को देखते हुए शनिवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने तेंदूनी चौक के समीप कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान डीएम एसपी ने कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उक्त स्थल पर हीं उपस्थित अधिकारियों के साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किए। कार्यक्रम स्थल पर पदाधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में जानकारी लेते हुए डीएम ने हेलीपैड स्थल का भी मुआयना किया तथा राज्यपाल के सुरक्षा में पुख्ता इंतजाम रखने की बात कही। बिहार के राज्यपाल के सुरक्षा घेरे की मजबूती के लिए बेरेकेटिंग, मंच स्थल, वाहन पड़ाव, समतलीकरण सहित अन्य सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है।

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे तथा त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर भीड़ पर नजर रखने के उद्देश्य से मैदान के चारों ओर वाच टावर का निर्माण किया जाएगा तथा कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन जांच के पश्चात हीं प्रवेश करने की अनुमति होगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार, भूमी सुधार उप समाहर्ता सहित काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज व तैयारी समिति के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article