हिट एंड रन मामले में कड़ा कानून बनाने के विरोध में आज ट्रक चालकों ने किया सड़क जाम।

Patna Desk

इस समय की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है जहां हिट एंड रन मामले में कड़ा कानून बनाने के विरोध में आज ट्रक चालकों ने सड़क पर उतर आगजनी कर सड़क जाम करते हुए जताया अपना विरोध। कानून वापस लेने की कर रहे मांग ।

दरअसल केंद्र सरकार के द्वारा हिट एंड रन कानून में बड़ा बदलाव लाया गया। जिसके तहत अब दस साल तक की सजा का प्रावधान रखा गया । और इसी कानून के विरोध में देश व्यापी ट्रक बस मालिकों और चालकों ने हड़ताल किया । और अब ये हड़ताल अपना उग्र रूप ले रहा है। ताजा मामला में। जिले के तारापुर – हवेली खड़गपुर मुख्य मार्ग के कई जगहों में ट्रक चालकों और मालिकों ने सड़को पे जगह जगह जाम कर और सड़कों पे आगजनी कर अपना विरुद्ध व्यक्त करते हुए कानून को वापस लेने की मांग कर रहे है । विरोध कर रहे लोगों ने बताया की यह कानून के तहत ट्रक चालकों के लिए काला कानून है ।घटना हो जाने के बाद 10 साल की सजा का प्रावधान है। हम 5 हजार रुपए की नौकरी करने वाले अगर जेल चले जायेगें तो हमारे परिवारवालों का क्या होगा । उसका भरण पोषण कैसे होगा ।क्या सरकार उसकी जिम्मेवारी उठाएगी । अगर नही तो इस काला कानून को जल्द वापस लिया जाए । अगर सरकार हमारी बात नही मनेगी तो ये हड़ताल जारी रहेगा ।

Share This Article