मंगलवार को मुख्य सचिव बिहार सरकार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “हिट एंड रन” वाहन दुर्घटना के मामलों में पीड़ित व्यक्ति व उनके आश्रितों को मुआवजा भुगतान की कार्रवाई की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी सम्मिलित हुए । बैठक में मुख्य सचिव महोदय के द्वारा “हिट एंड रन” के मामलों में पीड़ित ब्यक्ति व उनके आश्रितों को मुआवजा भुगतान से संबंधित दावा के संदर्भ से कृत कार्रवाई के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला कैमूर अंतर्गत हिट एंड रन के कुल 24 मामले प्रकाश में आए। उनमें से 18 मामलों में उनके आश्रितों द्वारा परिवहन कार्यालय को आवेदन दिया गया। जिसे जांच हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा गया । जिसमें से 14 आवेदनों के सत्यापन उपरांत आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कार्यालय को उपलब्ध कराया गया ।
जिला पदाधिकारी द्वारा 14 आवेदनों को मंजूरी देते हुए सामान्य बीमा परिषद के पास भुगतान हेतु भेज दिया गया है। सभी लाभुकों को 2 लाख रुपए मात्र की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे खाता में भुगतान किया जाएगा। वहीं जिला पदाधिकारी द्वारा शेष 4 मामले जोकि अनुमंडल पदाधिकारी स्तर पर लंबित हैं को तत्काल जांच करते हुए परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अब तक 6 ऐसे मामले जिनके आश्रितों के द्वारा आवेदन कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है के संबंध में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष विहित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त कर कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध कराएंगे।