हीट वेव से बीमार होकर अस्पताल में 24 घंटे के अंदर 50 से अधिक मरीज भर्ती, अस्पताल मे स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार के गया जिले के मगध मेडिकल अस्पताल मगध प्रमंडल का इकलौता अस्पताल है यहां झारखंड बॉर्डर के जिले से भी इलाज के लिए मरीज आते हैं लगातार कड़ी धूप हीट वेब जैसी हवा के बहने से भीषण गर्मी की तपिस क्षेत्र के लोग झेल रहे हैं हीट वेव से बीमार होकर अस्पताल में 24 घंटे के अंदर 50 से अधिक हीट वेव के मरीज भर्ती हुए हैं इस दौरान एक की मौत की सूचना है हीट वेव के स्पेशल वार्ड मरीजों से भर गई है अस्पताल परिसर में जुगाड़ का नायाब अंदाज देखने को मिला, एंबुलेंस से मरीज को अस्पताल के आकस्मिक वार्ड में पहुंचने के लिए स्ट्रेचर के बजाय लॉबी सिटिंग चेयर का उपयोग किया जा रहा है. इन दोनों हीट वेव के वजह से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मरीज का ताता लगा हुआ है.

मरीज को लाने ले जाने के लिए स्ट्रेचर उपलब्ध न होने के कारण परिजन खासे परेशान है. हद तो तब हो गई कि बिहार के गुरुआ के विधायक विनय कुमार यादव के सामने ही मरीज को वार्ड तक ले जाया जा रहा था, विधायक ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुशासन की सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि मगध प्रमंडल का इकलौता अस्पताल में गया के पांच जिलों से लोग यहां इलाज करने के लिए आते हैं, लेकिन ऐसी व्यवस्था के वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

 

 

Share This Article