“हेल्पिंग एजुकेशनल फाउंडेशन” ने किया पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन, बिहार योग्यता जांच पारीक्षा में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में आज हेल्पिंग एजुकेशनल फाउंडेशन” द्वारा बिहार योग्यता जांच पारीक्षा में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पटना की महापौर सीता साहू, भाजपा के लोकप्रिय विधायक राणा रणधीर सिंह, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू एवं पटना सदर प्रमुख अमरजीत कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए एवं विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर पटना की महापौर सीता साहू ने कहा कि ये सभी विद्यार्थी आने वाले समय में अपने जिला ही नहीं राज्य ही नहीं बल्कि आने वाले दिनों में देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने सभी विधार्थियों को शुभकामनाएं दी| इस अवसर पर भाजपा विधायक राणा रणधीर सिंह ने सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही हेल्पिंग एजुकेशनल फाउंडेशन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले भविष्य में संस्थान राज्य के सभी जिलों में कार्य करें। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थी को आगे बढ़ने का अवसर मिले।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डी. के. सिंह, एन. एस. अस्पताल के निदेशक डॉ. प्रभात, पटना सदर प्रमुख अमरजीत कुमार, सह-संयोजक मुकेश पासवान, मनीषा, बिरेन्द्र कुमार, विकाश सिंह, आनंद मिश्रा, अखिलेश लुलन, इन्द्रजीत, कुंदन कुमार, संजीव यादव, भावेश, लोकमान्य, मनीष कुमार, अमित झा, प्रियांशु कुमार, आयुष राज, जगन्नाथ, चन्दन, राजू, कंचन, अमरजीत, प्रथम मित्तल उपस्थित रहे।

Share This Article