बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस ने महाराजगंझ के बलऊ पंचायत के रढ़िया गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं पुलिस ने मौके से तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलऊ पंचायत के रढिया गांव में बड़े पैमाने पर शराब का खेप पहुंची हैं. उक्त सूचना के आधार पर महाराजगंज थाना पुलिस ने अपने दल बल के साथ रढिया गांव पहुँची वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस ने लाखों रुपए की शराब बरामद किया है.

बताया जा रहा है कि शराब को रढिया गांव निवासी अभय राय के पोल्ट्री फ़ार्म में छुपाकर रखा गया था. पुलिस ने मौके से 30 पेटी विदेशी शराब बरामद है. वहीं इस मामले में पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही मौके से पुलिस ने एक बेलोरो ओर एक ट्रक जप्त किया हैं.