होटल के कमरे में युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को ठोका, जांच में जुटी पुलिस।

Patna Desk

 

 

मुजफ्फरपुर शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरा में युवक ने एक युवती को देर रात गोली मार दी. बताया गया की गोली युवती के जबड़े में लगी है। गोली मारने के बाद युवती को कमरे में ही छोड़कर युवक फरार हो गया. होटल के कमरे में ही पिस्टल बेड पर पड़ा मिला, युवक के भागने के बाद युवती किसी तरह कमरे से निकल कर ग्राउंड फ्लोर पर पहुंची और गिरकर बेहोश हो गई. उसे उठाकर होटल कर्मियों ने बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवती सिलीगुड़ी की है। वह शहर में रहकर अॅऑर्केस्ट्रा करती है। अब तक युवती का कोई परिजन सामने नहीं आया है। जबड़ा में गोली लगने के कारण वह कुछ बोल नहीं पा रही है। पुलिस ने एफएसएल जांच के लिए कमरा लॉक करवा दिया। युवती का मोबाइल जब्त कर कॉल व लोकेशन जांच की जा रही है.

टाउन एएसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि सदाम नाम से कमरा बुक था, कमरे में खून बिखरा पड़ा है, पिस्तौल और गोलियां जब्त की गई हैं आगे पुलिस जांच में जुटी हुई हैं.

Share This Article