होमगार्ड अभ्यर्थियों ने जमकर काटा बवाल, शारीरिक दक्षता परीक्षा नहीं देने को मिला, गुस्साए लोगों ने DM ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में होमगार्ड अभ्यर्थियों ने आज शारीरिक दक्षता परीक्षा नहीं होने के कारण डीएम कार्यालय के बाहर हंगामा किया। अभ्यर्थी का कहना की 25 मई से 7 जून तक शारीरिक दक्षता परीक्षा था और 8 से 12 तक रिजर्व डे रखा गया था। जिसमे वैसे परीक्षार्थी जो किसी त्रुटि वश नहीं दे सके रिजर्व डे में दे सकेंगे। पर आज सुबह जैसे ही अभ्यर्थी यहां पहुंचे तो कहा गया कि अब वैकेंसी बंद हो गई। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया ।

दरअसल मुंगेर पुलिस लाइन में होमगार्ड में भर्ती के लिए पिछले माह के 25 मई से लेकर 7 जून तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था। जिसका समापन कल ही हो गया। पर आज भी भारी संख्या में अभियर्थी पुलिस लाइन पहुंचे। जहां उन्हें पता चला कि कल तक ही परीक्षा था। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

उन्होंने मुंगेर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर डीएम से मिलने की मांग को लेकर हंगामा किया। अभ्यर्थियों ने बताया कि वे पूर्व में भी यहां परीक्षा देने आए थे पर कागजात में कमी के कारण यह कह कर लौटा दिया कि 8 जून से लेकर 12 जून तक रिजर्व है। जिसमें वे कागजात में सुधार करवाके शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। पर आज वे आए तो कहा गया की परीक्षा खत्म हो गई। जिसके चलते वे काफी ठगा महसूस कर रहे हैं। जिसके कारण वे आंदोलन करने को मजबूर हैं।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article